कोटा में 23 अगस्त को होगा BNI Industrial Summit 2025

उद्योग जगत के दिग्गज होंगे शामिल, कोटा की औद्योगिक प्रगति को मिलेगा नया आयाम

कोटा। कोटा शहर की औद्योगिक प्रगति और जीडीपी को नई गति देने के उद्देश्य से बीएनआई कोटा चेप्टर द्वारा 23 अगस्त को बीएनआई इण्ड्रस्ट्रीयल समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पीयूष गुप्ता आयोजन 23 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे होटल लोटस अनंता एलीट, कोटा में आरंभ होगा। इसमें हर बिज़नेस ओनर और उद्योगपति को अपने व्यवसाय को प्रमोट करने और नए सहयोग स्थापित करने का अवसर मिलेगा।
यह आयोजन Urbana Techno Park के सहयोग से होगा। केट कोटा के अध्यक्ष अनिल मूंदडा कहा कि कोटा औद्योगिक खोया स्वरूप वापस देने के लिए इस इण्ड्रस्ट्रीयल पार्क की स्थापना की गई। मण्डाना रोड स्थित यह पार्क दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेसवे से 10 मीनट की दूर पर है। यहां औद्योगिक क्षेत्र के विकास की सभी आवश्यकता की पूर्ति की होती है।
बीएनआई कोटा के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि इस समिट का मुख्य उद्देश्य कोटा के उद्योगों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और बिज़नेस लीडर्स से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल कोटा की इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बाहरी निवेशकों को भी कोटा में उद्योग स्थापित करने और सहयोग करने का अवसर मिलेगा।
इस समिट में कोटा और देशभर के कई प्रमुख उद्योगपति और बिज़नेस लीडर्स शिरकत करेंगे। गोविंदराम मित्तल,बजरंग कुमार साबू, मैनेजिंग डायरेक्टर, शिव एडिबल्स,वी.के. जैतली, पूर्व CEO, DCM श्रीराम, नरेंद्र मित्तल,सुनील के (दिल्ली) यह उद्योग जगत के अग्रणी अपने अनुभव साझा करेंगे और कोटा की औद्योगिक विकास यात्रा पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगे।कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन अवसर पर BNI Kota के वाइस प्रेसिडेंट अमान और सचिव-कोषाध्यक्ष आयुष, बंमकिन, पुलकित, परमिंदर, मयंक, निखिल, आशीष, पंकज, गुरप्रीत, सुनील, महावीर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!