“मंत्र मृत्यु नहीं, लेकिन संसारिक कष्टों से अवश्य बचाते हैं” — आचार्य प्रज्ञासागर जी

इविनंग न्यूज । डिजिटल डेक्स

कोटा। आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मंत्रों की शक्ति सांसारिक रोगों, पीड़ाओं और मानसिक व्याधियों को दूर करने में अचूक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्र मृत्यु से तो नहीं बचा सकते, लेकिन वे जीवन में आने वाली अनेक कठिनाइयों, रोगों एवं आपदाओं से अवश्य रक्षा करते हैं।
गुरु आस्था परिवार कोटा के तत्वावधान में तथा सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के आमंत्रण पर, तपोभूमि प्रणेता, पर्यावरण संरक्षक एवं सुविख्यात जैनाचार्य आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज का 37वां चातुर्मास महावीर नगर प्रथम स्थित प्रज्ञालोक में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक गरिमा के साथ संपन्न हो रहा है।
गुरु आस्था परिवार के चेयरमैन यतीश जैन खेडावाला ने बताया कि दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र विराजमान, आरती एवं पूजन जैसे मंगल अवसरों का पुण्य सौभाग्य विमल —गुणमाला,अमित ,सुमित जैन एवँ समस्त धानोत्या परिवार,महावीर नगर प्रथम/दादाबाड़ी,कोटा ने किया।वहीं शनिवार चातुर्मास का लाभ रमेश-मीना जैन परिवार उज्जैन व पारस,भूपेंद्र जैन एवँ समस्त परिवार (पिड़ावा वाले) परिवार को प्राप्त हुआ। मंचालन अध्यक्ष लोकेश जैन ने किया।
आचार्य श्री ने कहा कि “णमोकार मंत्र” समस्त पापों का नाश करने वाला और सभी मंगलों में प्रथम व श्रेष्ठ मंगल है। यह मंत्र मानसिक शांति, शारीरिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि भावना सहित पढ़े गए मंत्रों का प्रभाव चमत्कारी होता है और यही कारण है कि मंत्रों की साधना को जैन परंपरा में अत्यधिक महत्व दिया गया है।उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि स्वयं भगवान महावीर भी अपने शिष्य को आयु समाप्त होने पर नहीं रोक सके। जब आयु का बंध समाप्त होता है, तो मृत्यु अवश्यंभावी है। परंतु यदि व्यक्ति भगवान की भक्ति से जुड़ा हो, तो मरणोत्तर गति उत्तम होती है — वह नरक की बजाय मनुष्य गति या भोगभूमि में जन्म लेता है।
उन्होंने कहा कि भक्तामर स्तोत्र में 47 प्रकार के भयों को दूर करने की क्षमता बताई गई है। यह भगवान की स्तुति है, जो आत्मा को संसार के बंधनों से मुक्त करने में सहायक बनती है। मंत्रों का प्रभाव तभी सशक्त होता है जब वे सच्ची श्रद्धा, उपासना और पूर्ण समर्पण भाव से जपे जाएं।
आचार्य श्री ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे प्रतिदिन जैन रक्षा स्तोत्र का पाठ करते हैं और उन्होंने जीवन में इसके प्रभाव को प्रत्यक्ष अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि विद्या, औषधि, मंत्र, जल और हवन — ये सभी मृत्यु को टाल तो नहीं सकते, परन्तु सांसारिक क्लेशों, रोगों और मानसिक पीड़ाओं से निश्चित रूप से मुक्ति दिला सकते हैं।
उन्होंने समापन में कहा कि भगवान ने स्वयं मंत्रों की रचना की क्योंकि उनमें अपार शक्ति है। आवश्यकता है केवल श्रद्धा और साधना की।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजय जैन,विनय बिलाला, संजय खटकिड़ा, शम्भू जैन, लोकेश दमदमा, योगेश सिंघम, अनिल दौराया, विकास मजीतिया, नीलेश खटकिडा, आशीष जैसवाल, अजय मेहरू, संजीव जैन, शैलेन्द्र जैन ‘शैलू’, गुलाबचंद लुहाड़िया, मिलाप अजमेरा,विनय शाह,नितेश बडजातिया, अजय खटकिडा,अर्पित सराफ, भूपेन्द्र जैनविनय बलाला, लोकेश दमदमा,विकास मजीतिया,कपिल आगम,आशीष जैसवाल,अनिल दौराया,नवीन बाबरिया,विनोद जैन व संजीव जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!