कोटा। श्री जवाहरलाल नेहरू आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगजमंडी में लायंस क्लब कोटा के सौजन्य से एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि शिविर में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई। जिन विद्यार्थियों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, उन्हें जल्द ही नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। सचिव मुकेश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया। विद्यालय परिसर में 51 फलदार पौधे – जैसे आंवला, जामुन, नींबू, अमरूद आदि – रोपे गए, साथ ही 21 औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।
अध्यक्षा सोनल नंदवाना ने विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग एवं प्राणायाम सत्र आयोजित किए गए, जिनमें भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास विशेष रूप से कराया गया। संयोजक लायन डोली मदनानी ने मोबाइल के संतुलित उपयोग पर भी जागरूकता दी गई। विद्यार्थियों को डिजिटल जीवन शैली के फायदे और नुकसान समझाते हुए संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा के पूर्व अध्यक्ष लायन राम मदनानी ने संस्था की सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया। क्लब सदस्यों ने प्रधानाचार्य को पौधा भेंट किया।