कोटा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा रीजन अध्यक्ष अनिल जैन ठौरा एवं महासचिव पीयूष जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जैन ठौरा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी विश्व गुरु और सोने की चिड़िया कहलाता था, किंतु आपसी फूट के कारण हमें गुलामी का दंश झेलना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद देश निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत को पुनः परम वैभव पर पहुँचाकर विश्व गुरु बनाया जाए। इस दिशा में प्रत्येक नागरिक को तन, मन और धन से राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अनिल जैन ठौरा ने उन्हें पुरस्कृत भी किया।