कोटा। आकाश एजुकेशन की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा ANTHE 2025 का शुभारंभ कोटा में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने विधिवत रूप से परीक्षा अभियान का उद्घाटन किया।
आकश नेशनल टेलेंट हंट एक्सजाम विगत 16 वर्षों से देश के लाखों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में प्रवेश हेतु शैक्षणिक मार्गदर्शन और आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। इस वर्ष भी यह परीक्षा कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।
ANTHE 2025 के माध्यम से छात्रों को ₹250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप और ₹2.5 करोड़ के कैश अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जिससे वे भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुगम तरीके से कर सकें।यह परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 के मध्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी।