कोटा। लायंस क्लब कोटा संस्कृति की नई कार्यकारिणी (सत्र 2025–26) का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, पदस्थापन अधिकारी पीडीजी लायन अनिल नाहर, विशिष्ट अतिथि एसवीडीजी लायन सी.पी. विजयवर्गीय, पीडीजी लायन पूर्णिमा खंडेलवाल, पीडीजी लायन राजेंद्र अग्रवाल, चेयरपर्सन लायन डॉ. सुषमा आहूजा तथा अन्य गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
समारोह की शुरुआत लायनवाद के प्रणेता मेल्विन जॉन्स और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। सुनीता विजय ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की, जबकि लायन कुसुम विजय, ऊषा, मधु और सीमा ने प्रांतीय प्रार्थना गाई। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, तिरंगी चुनरी, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
अध्यक्ष लायन सोनल नंदवाना ने स्वागत उद्बोधन दिया। पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों को लायन सदस्य बनने की शपथ दिलाई, जबकि द्वितीय उपप्रांतपाल लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने लायनिज्म की जानकारी दी। पदस्थापन अधिकारी लायन अनिल नाहर ने नई कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा अब तक की गतिविधियों की सराहना की और सभी सदस्यों को उनके दायित्वों का बोध कराया।
नई अध्यक्ष लायन रेखा विजय को पुष्पवर्षा के साथ मंच पर लाया गया। सचिव लायन मीनू विजय, कोषाध्यक्ष लायन सुजाता विजय, सह सचिव लायन शीला विजय, प्रथम उपाध्यक्ष लायन दर्शना गांधी सहित 22 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि लायन रामकिशोर गर्ग ने सभी सदस्यों को बधाई दी और इंटरनेशनल सर्टिफिकेट, लायन पिन एवं चार्टर प्रदान किया। समारोह में अजमेर से प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन, सह सचिव लायन मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन जे.के. जैन सहित महासभा के पदाधिकारी और परिवारजन भी मौजूद रहे। नए अध्यक्ष लायन रेखा विजय ने अपने प्रथम उद्बोधन में वर्षभर की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि सचिव लायन मीनू विजय ने अब तक की गई गतिविधियों का विवरण दिया।समारोह का संचालन लायन प्रभा विजय ने अपनी विशिष्ट शैली में किया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष लायन सुजाता विजय द्वारा दिया गया।