लायंस क्लब कोटा की जनरल मीटिंग में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन

लायंस क्लब कोटा की नवीन कार्यकरणी का गठन, सोनल अध्यक्ष, मुकेश सचिव और लक्ष्मीकांत कोषाध्यक्ष नियुक्त

कोटा, लायंस क्लब कोटा की वार्षिक जनरल मीटिंग क्लब अध्यक्ष प्रमोद विजय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक कैमरा मीटिंग के रूप में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यवर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक का आयोजन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नामांकन समिति के चेयरमैन लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने कमेटी के सदस्यों की सहमति से तैयार कार्यकारिणी सूची को आमसभा में प्रस्तुत किया। प्रस्ताव के प्रस्तुत होते ही उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

यह बनी कार्यकारिणी

नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर लायन सोनल शर्मा, सचिव के लिए मुकेश विजय, कोषाध्यक्ष हेतु लायन लक्ष्मीकांत पारीक, क्लब प्रशासक पद पर अशोक नुवाल, एल.सी.आई.एफ. कोऑर्डिनेटर प्रमोद विजय, प्रथम उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष पवन पारीक, तृतीय उपाध्यक्ष राजकुमार जागेटिया, टेमर अनिल डागा एवं टेल ट्विस्टर शशि भंडारी को बनाया गया है।

कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्यों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उनके नेतृत्व में क्लब की गतिविधियों को नई दिशा मिलने की अपेक्षा जताई गई।

समर्पण भावना से कार्य करे टीम

अध्यक्ष लायन प्रमोद विजय ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “लायंस क्लब सेवा और समर्पण का प्रतीक है। हमने समाजहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं और आगे भी यह यात्रा इसी भावना से जारी रहेगी। मुझे विश्वास है कि नवगठित कार्यकारिणी अपने अनुभव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के साथ क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”उन्होंने आगे कहा कि क्लब की पहचान उसके सदस्यों की सक्रियता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बनती है। क्लब की आगामी योजनाओं, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण क्षेत्र में सेवा गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!