हाड़ौती में औद्योगिक और पर्यटन विकास को नई उड़ान देगा कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट : ओम बिरला
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने दिल्ली में किया लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन
दिल्ली/कोटा, कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा संभाग के पदाधिकारियों ने गुरुवार को दिल्ली स्थित निवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अभिनंदन किया।
बिरला ने कहा, “हम हाड़ौती में औद्योगिक और पर्यटन विकास को निरंतर गतिशीलता देने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध हैं। एयरपोर्ट की स्थापना के साथ भारत माला परियोजना और रेलवे आधुनिकीकरण से यह क्षेत्र देश के हर प्रमुख शहर से जुड़ेगा। आने वाले वर्षों में कोटा की पहचान राजस्थान की प्रमुख नगरी के रूप में स्थापित होगी।”
होटल फेडरेशन की प्रतिक्रिया
फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा और उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि यह एयरपोर्ट राजस्थान का सबसे बड़ा होगा, जहाँ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकेंगी। उन्होंने इसे हाड़ौती के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। कोटा डिवीजन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि यह कदम कोटा-बूंदी की ठहरी हुई अर्थव्यवस्था को पुनः गति देगा और पर्यटन-उद्योग में निवेश बढ़ेगा। महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल व्यवसायी इस अवसर को लेकर उत्साहित हैं और हाड़ौती में रिसोर्ट्स, होटल और पर्यटन ढाँचा खड़ा करने के लिए तैयार हैं।फेडरेशन ने सुझाव दिया कि एयरपोर्ट के साथ ही इंदौर, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से सीधी हवाई सेवाएँ शुरू हों। साथ ही आईटी, ऑटोमोबाइल, सोलर और सर्विस सेक्टर के बड़े उद्योगों को हाड़ौती में आमंत्रित किया जाए। बैठक में यह विश्वास जताया गया कि आने वाले वर्षों में कोटा शिक्षा, पर्यटन, उद्योग और आर्थिक नगरी के रूप में राष्ट्रीय पहचान हासिल करेगा और हाड़ौती चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर होगी।