कोटा।विश्व बाघ दिवस के अवसर पर कोटा में एक व्यापक पर्यावरण एवं बाघ संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके प्रतिभागियों एक सम्मानि समारोह में पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति प्रेम के लिए सम्मानित किया गया।यह आयोजन कोटा ग्रीन कम्युनिटी, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, वाइल्डलाइफ डिविजन कोटा तथा कोटा दक्षिण नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। सोमवार को इन प्रतिभागियो को पर्यावरण केप्रति प्रेम व सजगता के लिए सम्मानित किया गया। संयोजक प्रवण खीची ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। संयोजक प्रणव खीची ने बताया कि प्रतिभागी हेमंत छाबड़िया,प्रणव खींची ,मनीष त्रिपाठी ,रितेश जैन ,आकाश कथूरिया,दिव्यांश सिंह,मनोज माली,पीयूष बंसल,रामपाल कश्यप,रामावतार सुमन ,वीरेंद्र सिंह,विजेश यादव, रोहिताश्व श्रृंगी ,युवराज सिंह,रितेश जोशी, सुनील ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया।