लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कराया कोटा स्टोन एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
कोटा। हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वर्ष 2025-27 के लिए निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी में रोहित सूद को अध्यक्ष, गौरव गर्ग को महासचिव तथा आकाश कवात्रा को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आर.एन. गर्ग को वर्ष 2027-29 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सतनाम सिंह आनंद और रवि शर्मा को चुना गया है। उपाध्यक्ष पद पर बुद्धि प्रकाश कहालिया, रविंद्र गुप्ता एवं सचिन मित्तल निर्वाचित हुए हैं। सचिव पद पर अंकित मेवाड़ा, महावीर महेश्वरी, मुकेश शर्मा, मनीष गुप्ता एवं हरिओम यादव ने पद व सेवा की शपथ ली।मंच संचालक पूर्व अध्यक्ष विकास जोशी ने किया।
कोटा का सुनहरा भवष्यि
मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा स्टोन ने न केवल कोटा की पहचान को देशभर में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि रोम एवं इटली के शहरों में भी उन्होंने कोटा स्टोन को देखा है।बिरला ने कहा कि कोटा का आने वाला भविष्य सुनहरा है क्योंकि यहां हाडोती क्षेत्र में पानी की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कई उद्योग यहां विकसित होंगे और बूंदी व कालीसिंध तक शीघ्र 20 से अधिक फैक्ट्रियां आने वाली हैं।
वैश्विक ब्रांड बनाने का आह्वान
लोकसभा अध्यक्ष ने संस्था से कहा कि वह मार्केटिंग, नवाचार और तकनीकी उन्नयन के माध्यम से कोटा स्टोन को वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने का प्रयास करे। उन्होंने कोटा स्टोन उद्योग को मजबूती देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी उद्योग से जुड़े उद्यमियों और श्रमिकों के हितों की रक्षा करने हेतु दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेगी।
उद्योग विकास की मांगें
अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि से आग्रह किया कि कोटा में कोई बड़ा उद्योग लाया जाए ताकि वर्तमान में कोचिंग इंडस्ट्री में आई मंदी की भरपाई हो सके। विकास जोशी ने उद्योग की जमीन पर आईटी पार्क बनाने की मांग की। पूर्व अध्यक्ष विकास जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष से कोटा में स्टोन पार्क की स्थापना की मांग की और एयरपोर्ट निर्माण कार्य चालू होने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।महासचिव रवि निमोदिया ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित सूद ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी कोटा स्टोन उद्योग से संबंधित समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी एवं उद्यमियों के हितों की रक्षा करेगी।
समारोह में संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं संरक्षक सुरेश मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में नवनिर्वाचित महासचिव गौरव गर्ग ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित अतिथियों और उद्यमियों का कार्यक्रम में पधारकर इसे सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।