जीएसएम स्क्वॉड ने की कक्षा सील करने की मांग
कोटा।इवनिंग न्यूज डेक्स
कोटा जिले के बोरखंडी स्थित एक राजकीय विद्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा 12वीं की पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया। हादसे में दो छात्र — अंकित करवाल (17) एवं प्रियांशु मेघवाल (16) — गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन पर चिकित्सकों ने आठ टांके लगाए हैं।
भवन की जर्जर स्थिति बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब कक्षा में सामान्य रूप से पठन-पाठन चल रहा था। अचानक छत से भारी मात्रा में प्लास्टर गिरा और छात्र उसके नीचे दब गए। घटना के बाद छात्रों में भय का माहौल बन गया, और अभिभावकों में भी गहरी चिंता देखी गई।
जीएसएम स्क्वॉड ने सौंपा परिवाद, की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर जीएसएम स्क्वॉड संस्था कोटा का प्रतिनिधिमंडल उपखंड मजिस्ट्रेट (कोटा शहर) से मिला और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 बीएनएस के तहत एक परिवाद पत्र प्रस्तुत किया।
संस्था ने स्पष्ट रूप से मांग की कि जब तक विद्यालय भवन की मरम्मत पूर्ण नहीं हो जाती, जर्जर कक्षा को सील किया जाए ताकि भविष्य में छात्रों की जान को कोई खतरा न हो।
प्रशासन ने दी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन
उपखंड मजिस्ट्रेट ने घायलों के परिजनों की बात को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि विद्यालय भवन की तकनीकी वास्तु निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर शाम तक संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को प्राथमिकता से लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में संस्था के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रखर गुप्ता, मुकेश सेन, खुशाल गुप्ता, प्रमोद राठौर, पीयूष जैन, गीता गुप्ता, महिमा गुप्ता, पूनम चतुर्वेदी, शशि चतुर्वेदी, रजनी शर्मा, प्रतिष्ठा खत्री एवं अश्विनी उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग से की गई व्यापक जांच की मांग
जीएसएम स्क्वॉड कोटा ने इस घटना को चेतावनी स्वरूप मानते हुए शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि सभी सरकारी विद्यालयों के भवनों की तत्काल जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं टाली जा सकें और विद्यार्थियों का जीवन सुरक्षित रह सके।