कोटा में नंदोत्सव का भव्य आयोजन, छप्पन भोग और झांकियों से गूंजा कलाल सभा भवन

कोटा। कलाल महिला क्लब सेवा संस्था, कोटा की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डडवाड़ा स्टेशन स्थित कलाल सभा भवन में भव्य नंद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कान्हा जी की झांकी सजाई गई और छप्पन भोग अर्पित कर भक्तों ने जन्माष्टमी का उल्लासपूर्वक पर्व मनाया।मिथिलेश पारेता ने समाज बंधुओं को नंदोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कलाल सभा भवन अध्यक्ष हरिशंकर माहुर का आभार व्यक्त किया। हरिशंकर माहुर ने इस प्रकार के कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति से जुडाव के लिए जरूरी बताया।
क्लब अध्यक्ष मिथलेश पारेता के नेतृत्व में समाज की महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों और भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए नंदोत्सव मनाया। छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और गोपियों का रूप धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। रेखा पारेता ने श्रीकृष्ण का अभिनय कर गोपियों संग नृत्य किया, वहीं बच्चों ने झांकी में “हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की” गूंजते नारों के बीच कान्हा जी का बालरूप जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में अनिता आनंद मेवाड़ा द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति की ओर से मिथिलेश पारेता, ममता पारेता और उर्मिला मेवाड़ा ने भजन मंडली को दुपट्टा और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
समापन अवसर पर कान्हा जी की महाआरती हुई और महाप्रसादी भोज का आयोजन किया गया।
। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा पारेता, अंजू माहुर, ममता राही, चंदा मेवाड़ा, कुसुम मेवाड़ा, सुशीला भास्कर, वीणा मेवाड़ा, दीपा सुवालका, टीना सुवालका, धापू बाई, अनीता मेवाड़ा और अनीता पारेता सहित समाज की सभी महिला सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!