CCDSSI ICON 2025 : देशभर से आए चिकित्सक और शोधकर्ता कोटा की सुंदरता से अभिभूत
कोटा। क्लिनिकल कार्डियो-डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (CCDSSI) ICON 2025 की 9वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देशभर से आए चिकित्सक, शिक्षाविद और शोधकर्ता न केवल चिकित्सा अधिवेशन में शामिल हुए बल्कि कोटा शहर और यहां के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती देखकर भी अभिभूत हो गए।
प्रतिभागियों ने कहा कि “कोटा जैसा ट्रैफिक सिग्नल-फ्री शहर पूरे देश में कहीं नहीं देखा” और चंबल रिवर फ्रंट को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बताया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने किया स्वागत
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान झालावाड़ रोड स्थित मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर में प्रतिभागियों का होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया और मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. गिरीश माधुर और डॉ. के.के. पारिक के साथ मिलकर देशभर से आए 600 से अधिक चिकित्सकों और शोधकर्ताओं का दुपट्टा व साफा पहनाकर सम्मान किया।
पर्यटन स्थलों ने मोहा मन
होटल फेडरेशन के आग्रह पर प्रतिभागियों को चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवन वंडर्स और गडरिया महादेव जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया।चिकित्सकों ने कहा कि “चंबल रिवर फ्रंट की भव्यता और विश्व की कलाकृतियों का संगम अद्वितीय है। हमने कई देशों का भ्रमण किया है, लेकिन ऐसा दृश्य कहीं और नहीं देखा।”प्रतिभागियों ने माना कि कोटा शहर की खूबसूरती और ट्रैफिक सिग्नल-फ्री व्यवस्था इसे देश में अनोखा बनाती है।
पर्यटन विकास के लिए प्रयास जारी
अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन भविष्य में कोटा में आयोजित होने वाले हर अधिवेशन और सेमिनार के प्रतिभागियों को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगा। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि “अपने-अपने गृह नगर में जाकर कोटा की सुंदरता और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करें।”कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. गिरीश माधुर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अधिवेशन कोटा के पर्यटन विकास के लिए सेतु का काम करेंगे।कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि अगले वर्ष कोटा टेंट डीलर्स एसोसिएशन का 16वां राष्ट्रीय अधिवेशन भी कोटा में आयोजित होगा।इसमें देशभर से करीब 20,000 टेंट व्यवसायी शामिल होंगे।आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों को कोटा और हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।