पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य

न्यायिक कॉलोनी में वृक्षारोपण: पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सार्थक पहल
इवनिंग न्यूज। डिजिटल डेक्स
कोटा।कोटा की न्यायिक कॉलोनी स्थित सिविल लाइंस क्षेत्र में प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोटा और डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य न्यायिक आवास क्षेत्र को हरित और स्वच्छ बनाए रखना एवं समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक विनय मेहता उपस्थित रहे। उनके साथ न्यायिक विभाग के समस्त अधिकारीगण, न्यायिक मजिस्ट्रेट्स और डीसीएम श्रीराम के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।

पर्यावरण के लिए संकल्पबद्ध न्यायपालिका
कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारियों एवं डीसीएम प्रतिनिधियों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि वृक्षारोपण मात्र एक औपचारिकता न रहकर, जीवनशैली का हिस्सा बने। वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करे और उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करे।

सामाजिक सहभागिता और जागरूकता
इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की ओर से पौधों की व्यवस्था की गई और सहयोग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिव  गीतिका पंवार ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और इस पर्यावरणीय पहल को सफल बनाने में सहयोग दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित वशिष्ठ ने समस्त अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!