कोटा की खुशी जाडेजा ने राजस्थान शूटिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

कोटा। बजरंग नगर स्थित नम्रता आवास की निवासी खुशी जाडेजा (D/O जयसिंह जाडेजा) ने 23वीं राजस्थान शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 583/600 अंक अर्जित कर 50 मीटर फाइटर आर्म जूनियर वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें खुशी ने अपने सटीक निशाने और निरंतर मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। जूरी सदस्य ओम प्रकाश चौधरी ने खुशी जडेजा को कांस्य पद पहनाकर सम्मानित किया।

निरंतर मेहनत का परिणाम
खुशी जाडेजा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने कोच अशोक पाल सिंह जादोन और जितेंद्र सिंह चौहान को देती हैं, जिनके मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन 4 से 6 घंटे अभ्यास और व्यायाम करती हैं, जिसके बल पर यह सफलता संभव हो सकी। खुशी का अगला लक्ष्य है इंडिया टीम में अपनी जगह पक्की करना और देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे को ऊंचाई पर लहराना।

यह रही उपलब्धियां
खुशी जाडेजा पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी हैं। मऊ (मध्यप्रदेश) में आयोजित India Open Competition 300m Rifle Prone Men & Women में भारत स्तर पर 9वीं और राजस्थान स्तर पर प्रथम पोजीशन प्राप्त की। 50 मीटर ओपन टूर्नामेंट में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए। वह पिछले 2 वर्षों से रिनाउन्ड शूटर के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुकी हैं और वर्तमान में इंडिया टीम के ट्रायल भी खेल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!